
दुनिया का यह पहला ड्रामा है जिसने 10 दिन के अंदर ही यूट्यूब में रिकॉर्ड बना दिया और दुनिया का सबसे कम समय में सबसे ज्यादा सब्सक्राइब चैनल बन गया यानी कि सिर्फ 10 दिन में 2 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हो गए इस चैनल के और तकरीबन हर एक एपिसोड में 12 से 15 मिलीयन views जो सिर्फ 2 से 3 दिन में हो जा रहे हैं आखिर ऐसी कौन सी बात है इस ड्रामे में जो दुनिया इसके पीछे पागल हो चुकी है एक बार जो देख लेता है इस ड्रामे को पूरा देखे बिना खुद को रोक नहीं पाता है।
Ertugrul ghazi सिर्फ ड्रामा नहीं है बल्कि मुसलमानों का इतिहास है इस drama में मुसलमानों का इतिहास दिखाया गया है कि मुसलमानों ने कैसे एक छोटे से कबीले से उठकर पूरी दुनिया में हुकूमत की थी और इस ड्रामे के जरिए वह इतिहास बताया जा रहा है जो मुसलमान भूल चुके हैं और वो नहीं जानते कि इतिहास में वह कितनी बड़ी ताकत रह चुके हैं।
ottoman empire जिससे आपने अक्सर किताबों में पढ़ा होगा यानी के खिलाफत ए उस्मानिया लेकिन आपको उसके बारे में पूरी जानकारी हासिल नहीं होगी कि किस तरह यह छोटा सा कबीला दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे ताकतवर सुपर power बन गया था उसके नाम से पूरी दुनिया कांपती थी।
आज Ertugrul ghazi पूरे दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला ड्रामा बन गया है और दुनिया मैं कई सारे मूवीज और वेब सीरीज के रिकॉर्ड भी तोड़ चुका है और दुनिया का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला ड्रामा बन गया जिसे कई सारे लैंग्वेज में डब किया गया है और करीब 70 से 80 देशों में इसे देखा जा रहा है।
कई देशों ने इस ड्रामे को लेकर बड़े-बड़े बयान भी दिए हैं जैसे कि सऊदी अरब दुबई और इजिप्ट जैसे देशों ने इस ड्रामे को कहा है कि इसमें झूठ दिखाया गया है और इस ड्रामे के जरिए मुसलमानों को बहका ने की कोशिश की गई है दूसरी तरफ अमेरिका के जाने-माने न्यूज़पेपर नियॉक्स टाइम ने यह लिखा है कि तुर्की ने एक सॉफ्ट आइटम बम दुनिया में छोड़ा है इस ड्रामे के नाम पर।
आखिरकार कई देशों को इस ड्रामे से नफरत क्यों है?
क्योंकि अगर मुसलमान अपने इतिहास के बारे में जान गए कि वह पहले क्या थे और उनके हाथों में कितनी बड़ी ताकत थी और वह दुनिया के सबसे पहले सुपर पावर थे तो मुसलमानों के अंदर खिलाफत कि मांग फिर से उठेगी और फिर से पूरी दुनिया क्यों पर राज करने के लिए मुसलमान एकजुट होने लगेंगे जो सऊदी अरब अमेरिका और यूएई जैसे देश नहीं चाहते हैं।









