
वक्त के हिसाब से हमेशा फैशन (Fashion) भी बदलता रहता है हम हमेशा देखते हैं कि हर कुछ सालों में नए फैशन आ जाते हैं नए ट्रेंड सजाते हैं जिसे हम अपना लेते हैं आज से कुछ साल पहले पैरेलल जींस का फैशन था और शॉर्ट शर्ट का फैशन था जिसे लोग काफी पसंद किया करते थे उस वक्त में वक्त के हिसाब से यह भी बदलता जाता है अभी बहुत सारे ऐसे नहीं फैशन आ गए हैं इसे लोग तेजी से अपना रहे हैं जो हमें आजकल बाजारों में देखने को मिलता है और उसे लोग बहुत पसंद भी कर रहे हैं।
अभी इस वक्त जो लेटेस्ट फैशन चल रहा है वह लॉन्ग टीशर्ट के साथ नैरो जींस और स्नीकर जो लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं और इन चीजों की कीमत भी ज्यादा नहीं है आसानी से यह हाल दुकान में मिल जाती है खास करके अभी नैरो जींस जो स्ट्राइक के साथ आ रही है वह काफी लोगों द्वारा पसंद की जा रही है इसे लोग काफी महंगे दामों में खरीद रहे हैं क्योंकि यह भी बहुत ही कम दुकानों में उपलब्ध है लेकिन लोग इसे काफी तेजी से अपना रहे हैं इसकी की मांग बढ़ती जा रही है।
लोग तेजी से इस फैशन को अपना रहे हैं उसके साथ और भी कई चीजें हैं जो लोग अपना रहे हैं लेकिन अगर हम इसे हेल्थ (Heath) के हिसाब से देखें तो यह बिल्कुल भी ठीक नहीं है साइंटिस्ट का कहना है कि फिट जींस और जितने भी फिट कपड़े हैं वह इंसानी शरीर के लिए अच्छे नहीं होते हम जितने ढीले ढाले और सादे कपड़े पहने उतना हमारे लिए अच्छा होता है हमारे शरीर के लिए अच्छा होता है हमारे शरीर पर जब किसी का दबाव पड़ता है तो खून का दौरान थोड़ा दो हो जाता है जिसकी वजह से हमें आने वाले समय में काफी परेशानियां भी उठानी पड़ सकती है इसलिए बेहतर है कि हम धीरे डाले कपड़े पर थे लेकिन इन सब पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है लोग जो लेटेस्ट फैशन चल रहा है उस पर ध्यान दे रहे हैं और खुद को नए जमाने के हिसाब से डालने में लगे हुए हैं।
