नए दौर का नया फैशन जिससे चेहरा छुपाकर रखा जा रहा है

fashion

नए दौर का नया फैशन जिससे चेहरा छुपाकर रखा जा रहा है जैसा कि आप तस्वीर में देख सकते हैं।

खूबसूरत दिखने के दबाव को कैमरे में कैद करने वाली हबीबा नवरोज कहती है कि हमेशा औरतों के नाते आम तौर पर खुद को खूबसूरत दिखाने का औरतों पर दबाव बना रहता है और खुद को खूबसूरत बनाए रखने के लिए हम यह भी भूल जाते हैं कि हम कौन है हम दुनिया के आगे खूबसूरत बने रहने के लिए हम अपने आप को भूल जाते हैं।

हबीबा की तस्वीर मैं एक लड़की चमक और रन से बिल्कुल भरी हुई दिखाई देती है लेकिन इस तस्वीर में उसका चेहरा पूरी तरह से ढका हुआ दिखाई देता है यह दिखाता है कि भले बाहर से बेहद खूबसूरत दिखने के लिए उन्होंने काफी खुद पर मेहनत किया हो लेकिन उनका आत्मविश्वास पूरी तरह से खत्म हो चुका है। इसमें यह साफ दिखाई पड़ता है कि दूसरों को खुश करने के लिए महिलाओं को कितना कुछ समझौता करना पड़ता है अपने आप से दूसरों के लिए।

आज के दौर में कई नए नए तरीकों के फैशन आ गए हैं खास करके 2019 में फैशन आसमान तक पहुंच चुका है फैशन ने अपनी सारी हदें तोड़ दिया लोग फैशन के लिए ना तो अपनी हेल्प पर ध्यान दे रहे हैं और ना ही दूसरे लोगों पर वह बस खुद को अपडेट रखना चाहते हैं नए जमाने के हिसाब से वह अपने सारे संस्कार और सभ्यता को भूलते जा रहे हैं खासतौर पर नए जमाने के लोग।

इस तस्वीर से यह साफ जाहिर होता है कि आप बाहर से चाहे खुद को कितना भी खूबसूरत बना कर रखे लेकिन आपके जो दिल में है वह कभी भी बदला नहीं जा सकता आपके दिल में जो भी दर्द है वह आपके चेहरे की खूबसूरती से नहीं कम किया जाता लेकिन जो खूबसूरती दिल के अंदर से बाहर आती है चेहरे पर वह असली खूबसूरती होती है जो किसी की भी जिंदगी को बदल देती है और खुशहाल बना देती है चेहरे की खूबसूरती तो उमर के साथ चली जाती है और लौटकर कभी नहीं आती लेकिन दिल की जो खूबसूरती है वह हमेशा मरने तक हमेशा साथ रहती है जो और लोगों तक यह खूबसूरती चली जाती है जो दूसरे लोग से सीखते हैं।

Leave a comment